Punjab crime News: पंजाब में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के बुलन्द होते हौसलों को देखकर लोग सदमें में है. पंजाब पुलिस इन अपराधियों के सामने लाचार सी नजर आ रही है. जिससे पंजाब पुलिस पर अब सवाल उठने लगे है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में लगातार फिरौती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
पंजाब में किस कद्र क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के 14 जिलों में पिछले सिर्फ 6 महीनों में 58 मामले फिरौती के दर्ज किए गए है और कई ऐसे मामले हैं जो पुलिस तक पहुंच ही नही पाए हैं. वहीं तीन लोगों की तो फिरौती ना देने की वजह से हत्या कर दी गई, जिनमें एक गनमैन भी शामिल था.
किन-किन जिलों के लोगों को फिरौती के लिए आए कॉल
प्रदेश के लुधियाना जिले की अगर बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 34 लोगों को फिरौती के लिए कॉल किया गया था. जिसमें से सिर्फ 13 पर एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं मोगा और तरनतारन जिले में तो फिरौती ना देने पर लोगों के घरों पर गोलियां चलवा दी गई. फिरौती के लिए आये कॉल्स में कुछ उन लोगों के जानकारों ने तो कुछ राज्य के अपराधियों ने किए जो पुलिस में शिकायत के बाद ट्रेस किए गए थे. वही कुछ कॉल्स विदेशो से किए गए थे जो ट्रेस नही हो पाए है.
इन जिलों में दर्ज किए गए फिरौती के केस
जालंधर में 6 केस, अमृतसर में 7 केस, लुधियाना में 13 केस और 34 लोगों को एक्सटोर्शन के लिए कॉल की गई थी. रोपड़ में 1 केस, मोगा में 9 केस, फिरोजपुर में 5 केस, बठिंडा में 3 केस, तरनतारन में 3 केस, बरनाला में 2 केस, कपूरथला में 1 केस, पठानकोट में 1 केस, मानसा में 1 केस, संगरूर में 1 केस, नवांशहर मे 2 केस, मुक्तसर में 1 केस और फरीदकोट में 1 केस दर्ज फिरौती का दर्ज किया गया था.
विदेशों से चलता है फिरौती का नेटवर्क
बताया जा रहा है कि पंजाब के गैंगस्टर लखबीर लंडा, अर्शदीप डल्ला, सुखुदूल सुक्खा दुन्नेके और गोल्डी बराड़ विदेशों से एक्सटोर्शन का नेटवर्क चला रहे हैं. फिरौती की रकम वसूली के पंजाब में उनके गुर्गे काम करते है. फिरौती ना देने कहा फायरिंग करनी है और किसकी हत्या करनी है यह सभी विदेशों में बैठे ये गैंगस्टर तय करते है. वहीं पुलिस ने फिरौती और हत्या के इन मामलों में छह महीनों में 24 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: सावधान! साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का तरीका, अब ऐसे पहुंच सकते हैं आपके बैंक अकाउंट में
6 महीनों में 58 लोगों को फिरौती के लिए आया कॉल, दहशत में जी रहे है पंजाब के लोग