Punjab News: पंजाब के खन्ना में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां स्कूल संचालक नामधारी बलदेव सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. घटना खन्ना जिले के माछीवाड़ा में हुई है. बदमाशों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी. मोबाइल फोन कान पर लगा होने के कारण गोली सिर पर नहीं लगी. कान में गोली लगने से बलदेव सिंह घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रैफर किया गया है.


बता दें कि नामधारी बलदेव सिंह माछीवाड़ा साहिब से समराला आ रहे थे, इसी दौरान गढ़ी पुल पर उनके ऊपर फायरिंग हुई. बलदेव सिंह 20 से ज्यादा स्कूलों का संचालन करते हैं. हमलावरों को पकड़ने के लिए पंजाब में अलर्ट हो गई है. हमलावर कार में सवार आए थे.


जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी सौरव जिंदल अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे. माछीवाड़ा साहिब, समराला और सीआईए स्टाफ की टीमें घटना की जांच में जुट गई हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि घायल बलदेव सिंह के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर होगी और पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग क्यों की गई.