Punjab Crime News: यमुनानगर में बीते दिनों राजन नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था. इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है, जिस राजन की बेरहमी से हत्या की गई है वह बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था. मृतक बिश्नोई गैंग का शूटर था. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर राजन की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
यमुनानगर में गुलाबगढ़ नहर के पास आज जला हुआ शव मिला. युवक के हाथ पांव पूरी तरह से बंधे हुए थे. शव पूरी तरह से जला हुआ था, आधा हिस्सा शरीर का गायब था. युवक की पहचान लाडवा के रहने वाले राजन के रूप में हुई है, जो मेहरा गांव का रहने वाला है. हत्या की सूचना मिलते ही यमुनानगर सदर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम समेत सीआईए की टीम मौके पर पहुंची.
मृतक के रिश्तेदार ने की शिनाख्त
पुलिस ने राजन के परिवार के लोगों को भी मौके पर बुलाया. राजन के मासी के लड़के प्रिंस ने राजन के शव कि शिनाख्त की है. प्रिंस ने बताया कि राजन करीब डेढ़ साल से घर से बाहर रहता था. उसका परिवार से किसी भी तरह से कोई ताल्लुकात नहीं थे. राजन शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता भी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हमें किसी पर शक नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में यमुनानगर सदर थाने के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतक युवक का नाम राजन है और वह लाडवा के मेहरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि राजन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर था. वह कई बड़ी गैंगवार में शामिल भी रह चुका है. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर राजन के हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में बंबीहा गैंग ने मृतक राजन की हत्या क्यों की है, इसका भी जिक्र किया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा है, फिलहाल सबकी नजरें हत्या की जांच पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: