Punjab News: पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जहां एक बीटेक के छात्र की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मरने वाले छात्र का नाम नवजोत सिंह बताया जा रहा है. 20 वर्षीय नवजोत सिंह संगतपुरा गांव का रहने वाला था. नवजोत सिंह पर हमला करने के बाद आरोपी छात्र तुरन्त मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल अवस्था में नवजोत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्र पर तेजधार हथियार से हमला
घटना के समय मौके पर मौजूद छात्रों का कहना है कि हमला करने वाले और मृतक छात्र के गुटों में रात 12 बजे के करीब मारपीट हुई थी. इसी बीच दूसरे गुट के छात्रों ने युकों डिपार्टमेंट के बाहर इंजीनियरिंग के छात्र नवजोत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी छात्र वहां से फरार हो गए थे. मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण
थाना अर्बन एस्टेट इंचार्ज अमृतवीर सिंह चहल का कहना है कि पहले इन युवकों के बीच मारपीट हुई है जिसके बाद तेजधार हथियार के हमले से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस यूनिवर्सिटी के कैंपस में सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में जुटी है. ताकि आरोपी छात्रों की पहचान की जा सके. आरोपी छात्र जिस गेट से फरार हुए थे, उस गेट की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. घटना के बाद से यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वही यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे है. बताया जा रहा है मृतक नवजोत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मृतक छात्र के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में राज्यपाल शासन की मांग पर भड़के सीएम भगवंत मान, जानिए क्या है पूरा मामला