Punjab News: मोहाली में एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, CM भगवंत मान बोले- 'पंजाब में पुश्तपनाही नहीं होती'
Mohali Encounter: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे याद रखना चाहिए कि अब पंजाब में उनका कोई संरक्षण नहीं है. सीधी कार्रवाई की जाती है.
![Punjab News: मोहाली में एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, CM भगवंत मान बोले- 'पंजाब में पुश्तपनाही नहीं होती' Punjab Crime Two people Allegedly Involved Murder Case Arrested encounter with police in Mohali CM Bhagwant Mann Reacted Punjab News: मोहाली में एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, CM भगवंत मान बोले- 'पंजाब में पुश्तपनाही नहीं होती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/1c66e9d0d97e740552937882699ff93d1715265165446129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने हत्या के एक मामले में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को गुरुवार (9 मई) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मोहाली में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है. पुलिस के साथ एनकाउंटर में गोली लगने के बाद दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर सीएम भगवंत मान ने भी कहा है राज्य में गैंगस्टर के लिए कोई जगह नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें आरोपी विक्रम राणा और किरण के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली, जो लकी पटियाल गिरोह से जुड़े थे. पुलिस की टीम ने आरोपियों और उनकी गाड़ी को मोहाली के मुल्लांपुर इलाके में ढूंढ लिया.
पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए कोई जगह नहीं- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''पंजाब पुलिस ने दो गैंगस्टर्स पर सख़्त कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. पंजाब में गैंग्स्टरवाद की कोई जगह नहीं. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा उसे याद रखना चाहिए कि अब पंजाब में उनका कोई संरक्षण नहीं है. सीधी कार्रवाई की जाती है.”
पंजाब पुलिस ने दो गैंगस्टर्स पर सख़्त कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है...पंजाब में गैंग्स्टरवाद की कोई जगह नहीं...जो कोई भी क़ानून अपने हाथ में लेगा वो याद रखे अब पंजाब में “पुश्तपनाही” नहीं होती...सीधे कार्रवाई होती है...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 9, 2024
हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संदीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को देखकर दोनों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने कहा कि राणा और किरण कथित तौर पर मनीष (30) की हत्या के मामले में शामिल थे. उन्होंने कहा, राणा की मनीष से कुछ निजी दुश्मनी थी और उसने मंगलवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
आरोपियों के पास से हथियार बरामद
एसएसपी संदीप गर्ग ने ये भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें:
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू की शायरी की फैन हुई पंजाब AAP, वीडियो शेयर करते हुए क्या लिखा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)