Punjab Cyclonic Storm: पंजाब के जिला फाजिलका में विधानसभा क्षेत्र अबोहर के गांव बकैन वाला से तस्वीरें सामने आई है .जहां पर ऐसा चक्रवाती तूफान आया. इस तूफान ने चंद मिनटों में सब तहस-नहस कर दिया है. चक्रवती तूफान ने घरों के घर उजाड़ दिए हैं, कई घरों की छतें उड़ गई तो कई लोग मलबे के नीचे दब गए. हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है. डॉक्टर के मुताबिक अब तक 9 लोग सरकारी अस्पताल में जख्मी हालत में पहुंच चुके हैं.


मौके पर पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन भी पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पल भर में आए तूफान ने गांव के कई घरों को तहस-नहस किया है. लोगों के मुताबिक पहले मौसम साफ था. अचानक मौसम में बदलाव आने के बाद आज तूफान की वजह से पल भर में हालात बदल गए. बता दें कि बकैन वाला में आए इस चक्रवती तूफान में कई घरों की छतें उड़ गईं हैं और खेतों में भारी नुकसान हुआ है. यहां तक कि किन्नू के पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. जिसके बाद फाजिल्का की डी सी सेनू दुग्गल ने इलाके का दौरा कर जांच करने के आदेश दिए हैं.






DC और MLA ने दिया मुआवजा दिलाने का आश्वासन


जानकारी के मुताबिक यह बवंडर करीब 2 किलोमीटर तक चला जिसमें गांव के बाहर अपने खेतों में घर बनाकर रहने वाले लोगों के घरों की छतें और खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिस का मुआयना करने फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर सेनू दुग्गल यहां पहुंची और उन्होंने मौके पर अधिकारियों को हुए नुकसान की जांच के हुकम दिए हैं. इस दौरान दुग्गल ने पंजाब सरकार से फसलों और घरों के नुकसान के मुआवजा दिलवाने की बात भी कही है. वहीं फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सवना भी वहां पहुंचे जिन्होंने किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Waris Punjab De: साधू के भेष में नेपाल भाग सकता है अमृतपाल! गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी, डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश जारी