Sangrur News: संगरूर (Sangrur) से दो किलोमीटर दूर एक छोटे से जंगली इलाके में तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद आसपास के इलाके में डर का माहौल है. लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर तेंदुए पर नजर रख रहे हैं. वहीं वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए उस इलाके में एक पिंजरा लगा दिया गया है, जिसमें चारे के रूप पर एक बकरी को रखा गया है. आज रात तक तेंदुआ फंस जाता है, तो ठीक है नहीं तो कल चंडीगढ़ से वन विभाग की एक और टीम आएगी. इसके बाद तेंदुए की तलाश की जाएगी. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि हम तेंदुए को दो-तीन दिन से देख रहे थे, लेकिन जब उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, उसके बाद वहां पर यह पिंजरा लगाया गया.


वहीं सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि आगे-आगे गांव का बछड़ा जा रहा है, उसके पीछे तेंदुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, यह तस्वीर संगरूर से थोड़ी दूर तेल डिपो की दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं वन विभाग का कहना है कि  हमने पिंजरा लगा दिया है. चारे के रूप और बकरी को वहां पर रखा गया है, ताकि उसकी आवाज सुनकर तेंदुआ वहां पर आ जाए. अगर आज रात तक वह इस पिंजरे में फंस जाता है, तो ठीक है नहीं तो फिर कल चंडीगढ़ से हमारी एक और टीम आएगी. इसके बाद तेंदुए का सर्च अभियान शुरू किया जाएगा.


लोगों में है दहशत
वहीं जहां पर तेंदुआ देखा गया था वहां पर एक डेरा है. वहां के पुजारी बलविंदर दास का कहना है कि हम यहां पिछले कई दिनों से तेंदुए को देख रहे हैं, लेकिन आज जब सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर साफ हुई तो उसके बाद अधिकारी आए हैं. उन्होंने पिंजरा लगा दिया है, लेकिन हम भी अपने हाथों में लाठियां-डंडे लेकर अपना बचाव कर रहे हैं क्योंकि वहां गांव के आम लोगों का भी आना-जाना रहता है. हमें डर है कि कहीं वो उनके ऊपर हमला न कर दे.


Punjab: आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा, कहा- 'पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने कर लिया गठबंधन'