(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: गैंगस्टर राज हुड्डा का एनकाउंटर, डेरा प्रेमी की हत्या में है आरोपी, गोल्डी बराड़ पर भी कसा शिकंजा
Dera Premi Murder Case: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए दोनों अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है कि उनके राज हुड्डा के साथ क्या संबंध हैं और डेरा प्रेमी की हत्या में उनकी क्या भूमिका थी.
Raj Hooda Encounter: पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एक वांछित अपराधी रमजान खान उर्फ राज हुड्डा को रविवार को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के रामनगरिया (Ramnagariya) इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अवनीश शर्मा (Avnish Sharma) ने बताया कि गोलीबारी में अपराधी राज हुड्डा के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अवनीश शर्मा ने कहा, "राज हुड्डा दो अन्य लोगों के साथ यहां एक फ्लैट में छिपा हुआ था. पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर फ्लैट पर छापा मारा गया." उन्होंने कहा, "आरोपी राज हुड्डा ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया. पंजाब पुलिस की एक टीम भी शहर में है. अवनीश शर्मा ने कहा कि पकड़े गए दो अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि राज हुड्डा फरीदकोट के एक हत्याकांड में वांछित है. पंजाब पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी.
राज हुड्डा के दो साथियों को भी किया गया है गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद राज हुड्डा के पकड़े जाने की पुष्टि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने भी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का केंद्रीय एजेंसियों और राजस्थान पुलिस के साथ ऑपरेशन सफल रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि डेरा प्रेमी की हत्या में शामिल रमजान खान उर्फ राज हुड्डा राजस्थान के जयपुर में एक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज हुड्डा के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Pakistani Drone: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने गोलियां बरसा कर खदेड़ा
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी
उन्होंने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ से राज हुड्डा के दो साथियों हैप्पी मेहला और साहिल मेहला को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों से चीन में बनी स्टार .30 कैलीबर और स्टार .32 कैलीबर पिस्तौल भी बरामद किए हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए दोनों अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है कि उनके राज हुड्डा के साथ क्या संबंध हैं और डेरा प्रेमी की हत्या में उनकी क्या भूमिका थी. डीजीपी ने कहा कि इस टार्गेटेड हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ है.
गोल्डी बराड़ पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज
उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ को पंजाब में लाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है और उसे जल्द ही पंजाब में लाया जाएगा. आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर को पंजाब के फरीदकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. प्रदीप सिंह 2015 की बेअदबी की घटना में आरोपी थे. प्रदीप पर बाइक सवार छह हमलावरों ने उस समय हमला किया जब वह कोटकपूरा में अपनी दुकान खोल रहा था.