Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर दो दिन में दो बार धमाका हुआ. आज सुबह का समय होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बता देंकि, यह ब्लास्ट उसी जगह हुआ, जहां शनिवार देर रात घटना घटी थी. ऐसे में दूसरी बार ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद डीजीपी पंजाब गौरव यादव खुद अमृतसर पहुंचे. उन्होंने कहा है कि जांच की जा रही है. फोरेंसिक विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं. शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ. यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे. यानी कि इसे किसी चीज में डाल कर चलाया गया है. यह क्रूड तरीके से बनाया गया बम था.


डीजीपी ने आगे कहा कि अभी बम फोड़ने वाले के मकसद के बारे में कहना जल्दबाजी होगी. आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. डीजीपी ने शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील भी की है. उन्होंने बताया कि सारागढ़ी पार्किंग में ऊपर एक कंटेनर को धागा लगा कर लटकाया गया था. सीसीटीवी को ध्यान से देख रहे हैं. उस धागे को किसी ने जानबूझ कर खींचा है या बांधने वाले ने ही गिराया है. कंटेनर गिरने से विस्फोट हुआ है. हैरानी की बात थी कि बम बनाने वाले ने कोई भी शार्प ऑब्जेक्ट नहीं डाले थे.


शनिवार को हुए धमाके में 6 श्रद्धालु घायल
इससे पहले शनिवार देर रात करीब 12 बजे हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ था. इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच टूटने से 5 से 6 श्रद्धालु घायल हो गए थे. डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि फोरेंसिक टीम को स्पॉट से संदिग्ध कुछ 3-4 पीस मिले हैं. जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे को पुलिस पहले पास के रेस्टोरेंट में चिमनी के ब्लास्ट को कारण बता रही थी, लेकिन जब सुबह जांच शुरू हुई तो पुलिस के तथ्य बदल गए. डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि यह हादसा चिमनी के ब्लास्ट से नहीं हुआ था. कुछ संदिग्ध चीजें मिली, जिन्हें फोरेंसिक विभाग की टीमों ने कब्जे में लिया है.



यह भी पढ़ें: Sri Muktsar Sahib: रोडवेज कर्मचारियों ने टोल प्लाजा को किया 'हाईजैक', बोले- 'हमारे साथी को बुरी तरह...'