Punjab DGP VK Bhawra Reaction on Sidhu Moosewala: आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब के पुलिस महानिदेशक वीके भावरा (Punjab DGP VK Bhawra) ने सोमवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर नहीं कहा. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने यहां अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिन पहले डीजीपी की तरफ से मूसेवाला पर दिए गए एक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है. अपने बयान को स्पष्ट करते हुए डीजीपी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के लिए उनके मन में सबसे ज्यादा सम्मान है और वो पंजाब (Punjab) के एक प्रसिद्ध कलाकार और सांस्कृतिक प्रतीक थे.


करते हैं मूसेवाला का सम्मान
डीजीपी ने कड़े शब्दों में हत्या की निंदा की और कहा कि जांच जारी है और न्याय दिलाने के लिए जल्द ही अपराधियों को  गिरफ्तार किया जाएगा. डीजीपी भावरा ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी ये नहीं कहा कि मूसेवाला एक गैंगस्टर था या गैंगस्टरों से जुड़ा था. डीजीपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह की ओर से गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने जिम्मेदारी ली है. जांच में हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि, उन्हें मीडिया के एक वर्ग की तरफ से गलत तरीके से पेश किया गया है और वो मूसेवाला का बहुत सम्मान करते हैं. 


की गई थी सुरक्षा में कटौती
सरकार की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में रविवार को दिनदहाड़े मानसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी गई, वो 29 वर्ष के थे. मूसेवाला महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे, जब हमलावरों ने सिंगर और उनके 2 दोस्तों पर 20 से अधिक राउंड फायर किए, उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं. मूसेवाला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि मूसेवाला को मृत लाया गया, जबकि 2 अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. 


सुरक्षा हटाने के बाद हुई हत्या 
ये घटना पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्व विधायकों, 2 तख्तों के जत्थेदारों, डेरों के प्रमुखों और पुलिस अधिकारियों सहित 420 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश के एक दिन बाद हुई है. मूसेवाला के 4 बंदूकधारियों में से 2 को नए सरकारी आदेश के साथ वापस ले लिया गया था. जब वारदात हुई, तब मूसेवाला बिना सुरक्षा के थे. उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ भी नहीं थी. पुलिस ने बताया कि आमतौर पर वो आने-जाने के लिए बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते थे.


ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद उठ रहे सवाल, जानें- मान सरकार बनने के बाद कब-कब बिगड़ी कानून व्यवस्था


Sidhu Moosewala के पिता बोले- मुझे मेरे बेटे की हत्या का इंसाफ दिला दो