Punjab News: पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ानें, CM मान ने समीक्षा बैठक के बाद दी जानकारी
सीएम मान ने कहा कि, पंजाब के सिविल एविएशन विभाग के अधिकारियों के साथ पठानकोट, हलवारा, आदमपुर हवाई अड्डों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर से उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही हैं.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को कहा कि, जालंधर में आदमपुर हवाई अड्डा से दूसरे शहरों के लिए घरेलू उड़ानें जल्द शुरू हो जाएंगी. यहां नागर विमानन विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मान ने कहा कि यह प्रवासियों भारतीयों (NRI) को अपने घरों से जोड़े रखेगा. उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को और भी बढ़ाने में सहायक होगा.
हलवाड़ा हवाई अड्डा परियोजना पर मुख्यमंत्री ने नागरिक हवाई टर्मिनल के लिए जारी कार्य जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे जल्द पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुकी है. आदमपुर, हलवाड़ा, बठिंडा और पठानकोट हवाई अड्डों पर जारी कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों से उड़ानें शुरू होने पर राज्य के लोगों को शेष विश्व के साथ सीधा संपर्क उपलब्ध हो जाएगा.
सीएम ने दी जानकारी
वहीं मुख्यमंत्री ने बैठक के बारे में जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि, 'आज पंजाब के सिविल एविएशन विभाग के अधिकारियों के साथ पठानकोट, हलवारा, आदमपुर हवाई अड्डों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. सुखद खबर यह है कि देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर से उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही हैं. हलवारा में बन रहे टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा.'
पंजाब को देश के हर बड़े शहर से जोड़ने की कोशिश
बता दें कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने भी पिछले दिनों आदमपुर से घरेलू उड़ाने शुरू करने के लिए टेंडर निकाला था. इसके बाद आदमपुर हवाई अड्डे का जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने दौरा भी किया था और वहां पर चल रहे कामों का जायजा लिया था. समीक्षा बैठक में भगवंत मान ने कहा है कि हमारी कोशिश पंजाब को देश के हर बड़े शहर से जोड़ने की है.