Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास के ऊपर ड्रोन दिखाई देने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार चार अगस्त और आठ अगस्त को सीएम मान के सरकारी आवास के ऊपर सीएम सिक्योरिटी में लगे सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन देखा था. 


जांच में हुआ खुलासा
हालांकि, ADGP सीएम सिक्योरिटी एके पांडेय ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह ड्रोन इंडियन एयरफोर्स का था. ड्रोन दोनों बार निरीक्षण उड़ान पर था. स्वतंत्रता दिवस के करीब होने से बॉर्डर से सटे क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों के कारण इंडियन एयरफोर्स का ड्रोन क्षेत्रीय निरीक्षण पर था. 


सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी चौकसी
सीमापार से आ रहे मादक पदार्थ एवं हथियारों को लाने वाले ड्रोनों के खिलाफ चौकसी बढ़ाते हुए सात सीमावर्ती जिलों में पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर 4 अगस्त की रात दस घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नरेश अरोड़ा ने कहा, ‘‘करीब 100 नाका लगाए गए और आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 2,500 पुलिस कर्मियों ने तलाशी अभियान में हिस्सा लिया.’’


ये भी पढ़ें-


Watch: चंडीगढ़ में कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल