Punjab News: पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी राजजीत सिंह पर अब पुलिस कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में है. पिछले कई दिनों से फरार चल रहे पूर्व एआईजी राजजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए अब कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट मिलने के बाद पुलिस राजजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन अभी वो पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. राजजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, मोहाली और श्रीगंगानगर के ठिकानों पर छापेमारी की गई. 


राजजीत के करीबियों पर नजर


पूर्व एआईजी राजजीत सिंह के करीबियों पर भी पुलिस लगातार नजर रख रही है. जिसके बाद राजजीत सिंह का संपर्क रहा है. राजजीत सिंह के कई करीबियों से पूछताछ भी की जा रही है. राजस्व विभाग द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर विजिलेंस की टीम भी जांच करने में जुटी हुई है. विजिलेंस की टीम राजजीत सिंह के बैंक अकाउंट भी खंगालने में जुटी हुई है, जांच के दौरान के उसके बैंक लॉकर के बारे में भी जानकारी मिली है. जिन्हें विजिलेंस की टीम सीज करने की तैयारी में है. विजिलेंस को आशंका है कि ड्रग्स मनी से खरीद गए गहने इन लॉकर्स में हो सकते है. चंडीगढ़ मोहाली सहित अन्य शहरों में राजजीत सिंह की प्रोपर्टी की जानकारी जुटाई जा रही है.


ड्रग तस्करों से सांठगांठ का आरोप


आपको बता दें कि पंजाब सरकार के द्वारा एआईजी राजजीत सिंह को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. हाईकोर्ट की एक रिपोर्ट में एआईजी राजजीत सिंह का नाम आया था, जिसके बाद सीएम मान ने एआईजी की प्रोपर्टी की जांच के आदेश जारी किए थे. तभी से राजजीत सिंह फरार है, उसपर कई जिलों में एसएसपी रहते हुए ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ का आरोप है. तरनतारन में एसएसपी रहते हुए राजजीत सिंह एनडीपीडीएस एक्ट का उल्लंधन कर नशे के मामलों की जांच एक हेड कांस्टेबल इंद्रजीत से करवा रहे थे. जब इंद्रजीत को गिरफ्तार किया गया था तो उसी ने एआईजी राजजीत सिंह का नाम उगला था और बताया था कि अपराध में एआईजी राजजीत सिंह भी उसका साथी है. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: पश्चिमी विक्षोभ के साथ खत्म होगा बारिश का दौर, IMD ने 7 मई तक जारी किया येलो अलर्ट