Punjab News: पंजाब के बर्खास्त AIG राजजीत सिंह की 6 राज्यों में तलाश, 14 टीमें चला रहीं सर्च ऑपरेशन
ड्रग्स रैकेट केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया है. वहीं अब उसकी गिरफ्तारी के लिए 14 टीमें बनाई गई है जो छह राज्यों में उसकी तलाश में जुटी हुई है.
Punjab News: पंजाब में ड्रग्स रैकेट केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल पर पुलिस कड़ा शिकंजा कसने वाली है. राजजीत सिंह हुंदल की तलाश के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की 14 टीमें बनाई गई है. ये टीमें छह राज्यों में हुंदल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने वाली है. बुधवार को हुई एसटीएफ और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें राजजीत सिंह हुंदल की गिरफ्तारी के लिए 14 टीमें बनाने का फैसला लिया गया.
ADGP आरके जायसवाल कर रहे है मामले की जांच
वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगंवत मान के निर्देश पर डीजीपी गौरव यादव ने इंटेलिजेंस के एडीजीपी आरके जायसवाल को राजजीत सिंह हुंदल के ड्रग रैकेट केस की जांच सौंपी है. पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल में राजजीत के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. बुधवार रात को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भी टीमें रवाना की गई है. डीजीपी गौरव यादव द्वारा एडीजीपी आरके जायसवाल को ड्रग्स रैकेट केस की पूरी जांच 30 दिनों के अंदर करने के निर्देश दिए गए है. एडीजीपी जायसवाल के नेतृत्व में मोहाली, जालंधर, लुधियाना समेत कई जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजजीत के दो करीबियों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
राजजीत सिंह की ड्रग्स तस्करों से नजदीकी
राजजीत सिंह पर तरनतारन में एसएसपी रहने के दौरान ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ का आरोप है. राजजीत सिंह होशियारपुर और मोगा के भी एसएसपी रहे हैं. पंजाब में पहली बार ड्रग्स के आरोप एक सीनियर अफसर को बर्खास्त किया गया था. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट में राजजीत सिंह का नाम आया था. 2017 नशा तस्करी के मामले में गठित SIT ने जस्टिस सूर्यकांत की ओर से बताए गए 4 मापदंडों के दायरे में जांच को पूरा किया था. जिसमें राजजीत सिंह का नाम भी शामिल था.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, चुनावी सरगर्मियां हुई तेज