पंजाब में नशा तस्करों को लगा बड़ा झटका, बठिंडा में कंटेनर से 4100 किलो डोडा पोस्त जब्त
Bathinda News: बठिंडा में मध्य प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही नशे की बड़ी खेप को पकड़ा गया है. तस्कर 210 बोरियों में 41 क्विंटल डोडा पोस्त कंटेनर के जरिये मोगा ले जा रहे थे.
Punjab Drugs Smuggling Case: पंजाब में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस और पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. संयुक्त कार्रवाई में 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ. नशे की खेप मध्य प्रदेश से कंटेनर के जरिये तस्करी कर लाई जा रही थी. काउंटर इंटेलिजेंस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की खेप को मोगा ले जाया जा रहा है. पुलिस ने रिंग रोड पर कंटेनर को रोककर जांच पड़ताल की. जांच के दौरान 210 बैग में भरा 4100 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला. पूछताछ के बाद कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पंजाब पुलिस ने तस्करों का मंसूबा किया ध्वस्त
पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में बड़ी जीत! काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में 4100 किलोग्राम पोस्त जब्त किया है."
बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस और बठिंडा पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। एक ट्रक कंटेनर जब्त किया गया है जिसमें 210 बोरियां करीब 41 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया गया है। यह खेप मध्य प्रदेश से मोगा जा रही थी, जिसे बठिंडा पुलिस ने जब्त किया है: अवनीत कौर सिद्धू, AIG काउंटर…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2024
कंटेनर से 4100 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमारी टीम फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों लिंकेज का पालन करते हुए पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है. हम पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने लोगों से भी नशे के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील की.
Shambhu Border: '22 जुलाई को दिल्ली में....', किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताई आगे की रणनीति