Watch: पंजाब में नशेड़ी ई-रिक्शा चालक ने 6 KM तक पुलिस को पीछे भगाया, सामने आया घटना का वायरल वीडियो
Amritsar News: अमृतसर में एक नशेड़ी रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी को शहरभर में अपने पीछे भगाया. पुलिस किसी बड़े एक्सीडेंट को टालने के लिए रिक्शा चालक का पीछा कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में एक नशेड़ी ई-रिक्शा चालक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रिक्शा चालक नशे में धुत्त होकर रिक्शे से पैदल चल रहे लोगों और बाइक व साइकिल सवार लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया. इसके साथ ही ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को भी अपने पीछे करीब 6 किलोमीटर तक भगाया. इसके बावजूद भी वह पुलिस वालों के हाथ नहीं लगा.
दरअसल, यह घटना अमृतसर के लॉरेंस रोड चौक से शुरू हुई. यहां एक बुजुर्ग दंपती ने चौक पर खड़े पुलिसकर्मी को नशेड़ी रिक्शा चालक के बारे में बताया. रिक्शा चालक ने दंपती को ग्रीन एवेन्यू लेकर जाना था, लेकिन वह नशे में उन्हें लॉरेंस रोड घुमाता रहा. जब पुलिसकर्मी रिक्शा चालक को पकड़ने लगे तो उसने पुलिसकर्मी को भी टक्कर मारी और फरार हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मी ने बताया कि रिक्शा चालक नशे में था. उससे अलग तरह की ही बदबू आ रही थी. कोई बड़ा एक्सीडेंट न करे, इसके लिए उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया. इसके बाद उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से उसका पीछा किया. वहीं रिक्शा चालक पुलिस से भागते हुए रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारी.
कौन कहता है भारत में टैलेंट की कमी है.#Punjab से आया ये विडियो अच्छे अच्छे हॉलीवुड फिल्मों के चेजिंग सीक्वेंस को पीछे छोड़ दे. pic.twitter.com/msRvPqnCmG
— Sourabh Kumar (@Sourabh_aayudh) February 1, 2023
पुलिस ने रिक्शा लिया कब्जे में
वहीं आरोपी रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा फुल स्पीड पर भगाना शुरू किया और मोहनी पार्क के पास पहुंचते-पहुंचते रिक्शा दीवार से टकरा कर पलट गया और रिक्शा चालक भाग गया. वहीं पुलिस ने को कब्जे में ले लिया है, लेकिन रिक्शा चालक भागने में कामयाब रहा. रिक्शा की मदद से चालक की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को भी पकड़ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में BJP के लिए बढ़ी चुनौती, Congress से आए नेता बने वजह! अब इस रणनीति पर काम करेगी पार्टी?