Punjab Government School: पंजाब के शिक्षा मंत्री की गर्ल्स स्कूल में रेड, ड्यूटी पर नशे में मिला प्रिंसिपल, उसी वक्त कर दिया सस्पेंड
Ropar News: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्हें प्रिंसिपल के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत मिली.
![Punjab Government School: पंजाब के शिक्षा मंत्री की गर्ल्स स्कूल में रेड, ड्यूटी पर नशे में मिला प्रिंसिपल, उसी वक्त कर दिया सस्पेंड Punjab Education Minister Harjot Singh Bains Raided Government Girls School in Ropar Punjab Government School: पंजाब के शिक्षा मंत्री की गर्ल्स स्कूल में रेड, ड्यूटी पर नशे में मिला प्रिंसिपल, उसी वक्त कर दिया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/93f018ce6b348dd75c67f6bd021f3d581691565873864743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने रोपड़ जिले के एक सरकारी स्कूल में अचानक रेड मारी. इस दौरान उन्होंने स्कूल की लड़कियों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह अक्सर स्कूल में शराब पीकर आते हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया. वहीं शिक्षा मंत्री ने स्कूल को 1 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान भी किया.
स्कूल स्टाफ को लगाई फटकार
दरअसल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान वो गांव ढेर के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे. स्कूल में होने वाली परेशानियों को लेकर जब उन्होंने छात्राओं से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल शराब पीकर आता है. जिसके बाद शिक्षा मंत्री सभी शिक्षकों को इकट्ठा किया और उन्हें फटकार लगाते हुए पूछा कि स्कूल के स्टाफ में 20-22 लोग होने के बाद भी कभी उनकी तरफ से प्रिंसिपल पीकर आने की शिकायत क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि लड़कियों का स्कूल इसके बावजूद किसी ने कोई शिकायत नहीं की. अगर वो चेकिंग के लिए नहीं आते तो सच सामने नहीं आता. बच्चियों की तरफ से परेशान होकर शिकायत की गई है.
शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रिंसिपल की शिकायत ना करने को लेकर अन्य शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति की गलती के कारण सभी स्कूलों पर विश्वास टूट जाएगा. शिक्षा मंत्री ने तुरंत फैसला लेते हुए शराबी प्रिंसिपल और साथ देने वाली साथी अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया वहीं बाकी स्टाफ को शो कॉज नोटिस कर दिया. इसके साथ ही स्कूल के विकास के लिए शिक्षा मंत्री ने 1 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान किया. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अगर यही बात मीडिया को पता चलती तो पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षा तंत्र की खूब बदनामी होती इसलिए गलती करने वाले लोगों पर एक्शन बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Punjab Band: पंजाब बंद का दिखने लगा असर, जालंधर में पसरा सन्नाटा, अब नेशनल हाईवे बंद करने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)