Punjab election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार में लगे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौर कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है और दिल्ली की तर्ज पर विकास के वादे कर हैं. इसी क्रम में शनिवार को अमृतसर में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पंजाब में स्थिर सरकार के लिए कम से कम 80 सीटें चाहिए. साथ ही उन्होंने पंजाब में पीएम मोदी के दौर के वक्त सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि पंजाब बॉर्डर राज्य है और बॉर्डर राज्य सुरक्षा की नज़र से नाजुक होता है इसलिए PM और आंतरिक सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो वह सही नहीं है.
पंजाब (Punjab) में चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है. राज्य में 20 फरवरी को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Election) में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) को घोषित किया है.
बता दें कि भगवंत मान के खिलाफ धूरी से कांग्रेस (Congress) ने मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी (Dalvir Singh) को मैदान में उतारा है. जबकि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने धूरी विधानसभा सीट से प्रकाश चंद गर्ग (Parkash Chand Garg) को उम्मीदवार बनाया है. धूरी संगरूर संसदीय सीट के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. जहां से मान दो बार सांसद रह चुके हैं.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नामांकन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. पंजाब के साथ चार अन्य राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
इसे भी पढे़ं: