Punjab election 2022: AAP सीएम कैंडिडेट चुनने के कैंपेन में दूसरे नंबर पर सिद्धू का नाम, तीन फीसदी से ज्यादा वोट मिले
AAP CM Candidate News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की.
![Punjab election 2022: AAP सीएम कैंडिडेट चुनने के कैंपेन में दूसरे नंबर पर सिद्धू का नाम, तीन फीसदी से ज्यादा वोट मिले Punjab election 2022 Aam Aadmi Party CM Candidate race navjot singh sidhu at number two Punjab election 2022: AAP सीएम कैंडिडेट चुनने के कैंपेन में दूसरे नंबर पर सिद्धू का नाम, तीन फीसदी से ज्यादा वोट मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/4e4695ee9116cc2c755990110b12034f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में (Punjab Election 2022) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मुख्यमंत्री पद (CM Candidate) का चेहरा तय करने के लिए एक कैंपेन चलाया गया. करीब तीन दिन तक चले कैंपेन में लगभग 22 लाख लोगों ने राय दी. 'जनता चुनेगी अपना सीएम' नाम में एक हैरान करने वाला पहलू भी सामने आया. जनता ने आप के सीएम का उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में भी वोट दिए.
AAP का दावा है कि इस कैंपेन में 93.3 प्रतिशत लोग संगरूर के सांसद भगवंत मान (Bhagwant Maan) के पक्ष में थे. लेकिन इस सर्वे में पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के साथ 3.6 प्रतिशत लोग आए. आप के कैंपेन में सिद्धू दूसरे नंबर पर थे.
और कौन-कौन था रेस में?
मान के अलावा हरपाल चीमा, अमन अरोरा और बलजिंदर कौर को भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा था. इन सभी नेताओं को सिद्धू से भी कम वोट मिले. अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार की रेस में शामिल नहीं है. इसके बावजूद कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल के नाम पर भी समर्थन दिया. जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट दिया था उनकी राय पर आम आदमी पार्टी ने विचार नहीं किया.
बता दें यह कैंपेन शुरू होने से पहले ही मान के नाम की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने बाद में कैंपेन के माध्यम से सीएम कैंडिडेट घोषित करने का फैसला किया. गौरतलब है कि पंजाब में 1 चरण में 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. आप ने 117 विधानसभा सीटों में 112 पर प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)