Punjab Election 2022:  आम आदमी पार्टी  (Aam Aadmi Party) ने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा दिल्ली (Delhi News) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. दिल्ली में आप के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कुमार विश्वास को 'बेईमान' बताते हुए कहा "पंजाब ऐसी ताकतों के झांसे में नहीं आएगा."


उन्होंने कहा "मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे. पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकतें सिर्फ साजिश करना चाहती हैं."


राघव चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता में कहा "जो लोग फेक वीड‍ियो जारी कर ये कहते हैं क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल आतंकवादी हैं... मैं पूछना चाहता हूं, उस शख्स से... कुमार व‍िश्‍वास से और सबसे क‍ि अब तक चुप क्‍यों थे, चुनाव से कुछ घंटे पहले ही ये बात क्‍यों याद आई.. चुनाव से 1-2 दिन पहले यह बातें की जा रही है. अगर ऐसा कुछ था तो आपने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी नहीं दी. क्या आप भी इसमें शामिल थे?"



कांग्रेस बीजेपी रोकना चाहते हैं...- राघव चड्ढा
कुमार विश्वास के आरोपों पर राघव चड्ढा ने कहा  "कांग्रेस और बीजेपी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को रोकना चाहते हैं, इनका मकसद है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है तो अब कुछ भी कर या कोई भी षड्यंत्र कर AAP को बदनाम करो और अरविंद केजरीवाल को बर्बाद करो या रोको."



बता दें पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक के खिलाफ बुधवार को गंभीर आरोप लगाए थे.  


यह भी पढ़ें:


 Punjab Election 2022: हरीश रावत ने किया दावा- कांग्रेस पार्टी को पंजाब में मिलेगा पूर्ण बहुमत


Amritsar News: अमृतसर जा रहे विस्तारा के विमान आई तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग