Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने किया वादा- दलित बच्चों को फ्री में मिलेगी अच्छी शिक्षा, विदेश जाने में भी करेंगे मदद
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने वादों की लिस्ट बढ़ा दी है. अरविंद केजरीवाल होशियारपुर के दौरे पर पहुंचे थे.
Punjab News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब के दौरे पर दलितों के लिए बड़े एलान किए हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह दलितों को फ्री में अच्छी शिक्षा मुहैया करवाएंगे ताकि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके. अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर विदेश जाने के लिए भी मदद करने का एलान किया.
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह दलितों के बच्चों को कोचिंग का खर्च भी मुहैया करवाएंगे. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो SC (अनुसूचित जाति) भाईचारे के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे. अगर SC भाईचारे का कोई भी बच्चा कोचिंग करना चाहता है तो उसकी सारी फीस पंजाब सरकार देगी.''
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति महीना देने के वादे को एक बार फिर से दोहराया. आप मुखिया ने कहा, ''अगर SC भाईचारे का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए विदेश जाना चाहेगा तो उसका सारा खर्च पंजाब सरकार देगी. आपके परिवार में कोई भी बीमार होगा, सारा खर्च पंजाब सरकार देगी. हर महिला को 1000 रुपये हर महीने पंजाब सरकार देगी.''
पहले भी कर चुके हैं बड़े वादे
अरविंद केजरीवाल होशियारपुर के एक दिन के दौरे पर पहुंचे थे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब के लोगों को तीन बड़े चुनावी वादे कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी नियत बिल्कुल साफ है और उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वह हर एक वादे को पूरा करेंगे.
सत्ताधारी कांग्रेस के अलावा पंजाब की पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी आम आदमी पार्टी के वादों पर सवाल उठा रही है. इन दोनों दलों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को ये सब वादे पहले दिल्ली में लागू करने चाहिए जहां उनकी पार्टी की सरकार है.
Farmer Protest: आंदोलन को लेकर एसकेएम में मिले सहमति बनने के संकेत, जल्द हो सकता है बड़ा एलान