Punjab Election 2022: पंजाब में किसकी बन सकती है सरकार? किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें? जानिए ताजा सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इस बीच चुनावी सर्वे द्वारा ये पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है कि जनता का मूड इस बार क्या है और लोग किसा नेता और पार्टी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख अब बेहद नजदीक है. फिलहाल सियासी गलियारे में काफी हलचल नजर आ रही है. तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर रही है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार के तौर पर भगवंत मान के नाम की घोषणा की. वहीं कांग्रेस ने अभी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन पार्टी से सीएम चेहरा कमोबश साफ है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे. इन सबके बीच चुनावी सर्वों का दौर भी जारी है.
इन चुनावी सर्वों के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस बार प्रदेश में जनता का झुकाव किस पार्टी की ओर है. जी न्यूज के ताजा सर्वे में भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. बता दें कि सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे.
सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक पंजाब के चुनावी घमासान में आप और कांग्रेस के बीच नेक टू नेक फाइट देखने को मिल रही है. वहीं जहां तक सीटों का सवाल है तो सर्वे के नतीजों के मुताबाकि आम आदमी पार्टी बाजी मार सकती है.
- पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को 36 से 39 सीटें मिलने की संभावना है.
- कांग्रेस के खाते में 35 से 38 सीटें जा सकती हैं.
- शिरोमणि अकाली दल को 32 से 35 सीटें मिलने की संभावना है.
- वहीं सर्वे में बीजेपी को सिर्फ 4-7 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है
- जबकि अन्य को लगभग 2-4 सीटें मिलने की संभावना है.
वहीं जी न्यूज के सर्वे के नतीजों की मानें तो राज्य में कोई भी पार्टी 117 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के आंकड़े के करीब नहीं पहुंच पाएगी. पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है जिसमें अमरिंदर सिंह की पार्टी और भाजपा छोटे लेकिन महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
पंजाब में 20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में किस पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है.
ये भी पढ़ें
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी विपक्ष के निशाने पर आए, इसलिए हो रही है इस्तीफे की मांग