Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बड़े चुनावी वादे कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह इंस्पेक्टर राज को खत्म करेगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानों, दफ्तरों और फक्टरियों पर रिकवरी के लिए की जाने वाली छापेमारी हमेशा के लिए बंद की जाएगी.
पंजाब के पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सिसोदिया में एक कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यावसायियों से बातचीत की. मनीष सिसोदिया ने उन्हें अपनी जरूरतों, समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया.
मनीष सिसोदिया ने कहा, ''पंजाब के व्यापारी, व्यवसायी और उद्यमी इंस्पेक्टर राज की आड़ में हो रहे छापों और रिकवरी से छुटकारा चाहते हैं, जिससे ना तो अकाली-बीजेपी सरकार ने और ना हीं कांग्रेस की अमरिंदर सिंह नीत या चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार ने उन्हें राहत प्रदान की.''
अरविंद केजरीवाल ने भी किए हैं बड़े वादे
सिसेदिया ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी ने इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में पिछले सात साल का शासन इस दावे का गवाह है. इसलिए 2022 में जैसे ही पंजाब में आप की सरकार बनेगी, उसी दिन इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा.''
मनीष सिसोदिया ने कहा कि व्यापारियों को अपना धंधा चलाने के लिए शांतिपूर्ण वातावरण, उनके क्षेत्र के विकास और सरकार से वित्तीय सहायता की जरूरत होती है, जो आप सरकार पहले दिन से देगी.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब के दौरे पर किसानों, व्यापारियों और महिलाओं से तीन बड़े वादे किए हैं.
Farmer Protest: सिंघु बॉर्डर पर किया गया पिज्जा लंगर का आयोजन, किसानों की लंबी लाइनें लगी