Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली सफलता के बाद से आम आदमी पार्टी का हौसला बुलंद है और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की मंशा लिए ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य में जनसभाएं कर रहे हैं और जनता से लुभावने वादे करते हुए चुनावी एजेंडा फिट करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से ‘आप’ को कितनी मिल सकती हैं सीटें?
दरअसल टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे के मुताबिक इस बार पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार नजर आ रहे हैं. सर्वे में आप पार्टी पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 53-57 पर जीत सकती है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को 41-45 सीटें मिलने के आसार हैं. शिरोमणि अकाली दल और बसपा गठबंधन के 14 से 17 सीटों के बीच जीतने का अनुमान है. वहीं बीजेपी गठबंधन को एक से तीन सीटों पर और अन्य दलों को भी एक से तीन सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं अगर सर्वे के नतीजे आंकड़ो में बदलते हैं तो यह आप पार्टी की राष्ट्रीय महत्वकांक्षाओं के लिए सफल कदम होगा.
मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा चेहरा अब भी कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी हैं
वहीं गौर करने वाली बात ये है कि चुनावी सर्वे में कांग्रेस बेशक सत्ता खोती नजर आ रही है लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा चेहरा अब भी कांग्रेस के ही चरणजीत सिंह चन्नी बने हुए हैं. सर्वे में 28.95 फीसदी लोगों ने कहा कि चन्नी प्रदेश को बेहतर नेतृत्व दे सकते हैं. वहीं 22.51 फीसदी लोग भगवंत मान को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. जबकि 18.24 फीसदी लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पसंद करते हैं. बता दें कि सिर्फ 4.92 फीसदी लोग ही नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं. जबकि 2.87 प्रतिशत लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को दोबारा मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. वहीं 9.47 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अन्य कोई सीएम बने.
ये भी पढ़ें