Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, मौजूदा विधायक ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के विधायक कंवर संधू ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. 2018 से कंवर संधू राज्य में पार्टी की आलोचना करते रहे हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कंवर संधू ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. मोहाली के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संधू को आप ने 2018 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था.
अपने फेसबुक पेज पर संधू ने कहा कि हालांकि उनके पास किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने का विकल्प है, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ''क्या मुझे किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल होना चाहिए जैसा कि मेरे कुछ सहयोगियों ने किया है? यह विकल्प मेरे पास है और मेरे पास एक से अधिक विकल्प हैं. मैंने इसके बारे में विस्तार से सोचा और सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.''
संधू ने कहा कि वह किसी और पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी बदलने की इजाजत नहीं देती. मैं साफ कर देता हूं कि मैं किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. अगर कोई व्यवहार्य तीसरा या चौथा मोर्चा होता, तो मैं इस पर विचार कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं है. मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहूंगा.''
चुनाव लड़ने से किया इंकार
संधू ने साफ कर कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में दोबारा किस्मत आजमाते हुए नज़र नहीं आएंगे. संधू ने कहा, ''लेकिन मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.''
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 20 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे. लेकिन पार्टी के कामकाज से असहमति जताते हुए अधिकतर विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. आम आदमी पार्टी हालांकि अपने बाकी बचे 10 विधायकों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारने का फैसला कर चुकी है.
Farmer Protest: हरियाणा सरकार ने दिए संकेत, मानी जा सकती हैं किसानों की बाकी मांगें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)