Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी से सांसद भगवंत मान ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री पद की ऑफिर दी. इसके अलावा उन्होंने पैसे का लालच देने का भी आरोप लगाया है. भगवंत मान ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बहुत बड़े नेता का फोन आया था. हालांकि, वह बीजेपी नेता कौन था, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
भगवंत मान का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब आने वाले दिनों में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इधर, संगरूर से सांसद भगवंत मान को उनके समर्थक मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारे पास सीएम पद के लिए कई काबिल नेता हैं.
2017 में पार्टी ने 20 सीटों पर दर्ज की थी जीत
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी सीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि हम बाहर से किसी को लेकर नहीं आएंगे. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी बिना किसी चेहरे के ही चुनाव मैदान में उतरी थी. इस चुनाव में पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :-