Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन किया. भदौड़ से नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पूजा अर्चना भी की. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सीएम चन्नी ने लिखा- 'भदौड़ से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद 11 रुद्र शिव मंदिर पथरां वाली में आशीर्वाद लिया.


वहीं नामांकन के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि यह इलाका विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है और वह एक विशेष उद्देश्य से यहां आए हैं. कांग्रेस नेता ने क्षेत्र का विकास करने का वादा करते हुए कहा, ‘हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल साहब (प्रकाश सिंह बादल) राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास की कमी रही है.’



CM चन्नी बोले- मैं सुदामा की तरह आया...
सीएम चन्नी ने कहा कि वह 'सुदामा' की तरह यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि मालवा क्षेत्र के लोग 'भगवान कृष्ण' की तरह उनका ख्याल रखेंगे. इस अवसर पर चन्नी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल भी मौजूद थे.


आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के चमकौर साहिब सीट से उनके हारने के दावे के बारे में पूछे जाने पर, सीएम चन्नी ने आप नेताको पंजाब के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी.


इस बार कौन-कौन है उम्मीदवार!
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार भदौड़ सीट से आप ने लाभ सिंह, पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी और शिरोमणि अकाली दल से सतनाम सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सीट का गठन होने के बाद से आज तक सिर्फ साल 1969 और फिर साल 2012 में जीत दर्ज की थी. 


भदौड़ के अलावा सीएम चन्नी चमकौर साहिब से भी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.  साल 2017 के चुनाव में भी चन्नी चमकौर साहिब से उम्मीदवार थे और 61 हजार 60 वोट पाकर जीत दर्ज की थी.


Punjab Election 2022: नवांशहर से चुनाव लड़ने पर अदिति सिंह के पति अंगद सिंह ने लिया बड़ा फैसला


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू बोल- पंजाब में सीएम कैंडिडेट पर आलाकमान का हर फैसला हमें मंजूर