Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के "यूपी, बिहार, दिल्ली के भैया वाले बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. हालांकि चन्नी ने सफाई दी है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और पंजाब जितना पंजाबियों का है उतना ही अन्य राज्यों के लोगों का भी है. वहीं पिछले दिनों पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर की गई टिप्पणी का हवाला देकर चन्नी ने केजरीवाल पर बड़ा हमला होला है.
चन्नी ने पीएम मोदी से केजरीवाल के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया है
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पीएम मोदी से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वास द्वारा लगाए गए आरोपों क स्वतंत्र जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है. उन्होंने केजरीवाल पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, "राजनीति के अलावा, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता को दूर करने की जरूरत है." चन्नी ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के पत्र को शेयर करते हुए ट्वीट किया था.
कुमार विश्वास का केजरीवाल पर लगाए आरोपों का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि हाल ही में कुमार विश्वास का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक विवादास्पद पत्र जारी कर मीडिया घरानों, राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को कुमार विश्वास के इंटरव्यू को पब्लिश करने से रोक दिया था. हालांकि बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्र को वापस भी ले लिया था.
ये भी पढ़ें