Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो और बड़े वादे किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर हर बच्चे और फ्री में अच्छी शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की तरह पंजाब में भी हर शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया.


दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो हमारी जिम्मेदारी होगी कि यहां पर जो भी बच्चा पैदा होगा, उसको अच्छी शिक्षा और मुफ्त में शिक्षा दी जाए. अब सभी को अच्छी शिक्षा मिलेगी.''


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''हम पंजाब में नए स्कूल बनाएंगे. ऐसे स्कूल बनाए जाएंगी कि उन्हें देखने विदेश से लोग आएंगे. सरकारी स्कूल के सभी टीचर्स को परमानेंट नौकरी दी जाएगी. हम टीचर्स को अच्छी सैलरी देंगे और उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.''


पहले कर चुके हैं तीन बड़े वादे


अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर तीन और बड़े वादे किए हैं. अरविंद केजरीवाल अपने वादों को गारंटी का नाम दे रहे हैं. पंजाब के अपने पिछले दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. आम आदमी पार्टी अपने सभी 10 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला भी कर चुकी है.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- मैं एलानजीत नहीं बल्कि विश्वासजीत हूं