Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब की सत्ता में आने के बाद सभी महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने देने के अपने वादे पर सवाल उठाने वाले विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने महिलाओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मेरे महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने देने की घोषणा से कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल वाले परेशान हैं और मुझे गाली दे रहे हैं.'


अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और अकाली दल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और अकाली दल वाले कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली है. लेकिन पंजाब का खजाना इन सबने मिलकर खाली किया था.' उन्होंने महिलाओं से भी खास अपील की. उन्होंने कहा, 'आप जब भी गुरुद्वारा या मंदिर जाए तो मेरे लिए भी दुआ मांग लें.'



केजरीवाल ने की थी ये बड़ी घोषणा 


पिछले हफ्ते केजरीवाल ने घोषणा की थी कि यदि आम आदमी पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो राज्य की 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला के खाते में 1,000 रुपये मासिक रूप से ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा था, 'अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे. जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है, उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है. पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है.'


ये भी पढ़ें :-


Punjab Election 2022: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की अपील, कहा- सभी राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र बनें कानूनी दस्तावेज


Farmers Protest: Rakesh Tikait का दावा- MSP पर कानून के समर्थक थे PM मोदी, केंद्र पर बहस से भागने का लगाया आरोप