Punjab Election 2022: पंजाब में चुनावी माहौल के बीच हाल ही में आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने सियासत में हडकंप मचा दिया है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की वीडियो वायरल होने के बाद तमाम राजनीतिक दल अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं केजरीवाल ने भी आज बठिंडा में तमाम आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.


मैं सबसे स्वीट आतंकवादी हूं- केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा कि, “ ये लोग आरोप लगा रहे है कि पिछले 10 साल से मैं देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहा हूं जिसमें से एक पर में राज करूंगा. इसके हिसाब से तो में बहुत बड़ा आंतकवादी हो गया. इनकी सरकार ने मुझे पिछले 10 साल में गिरफ्तार क्यों नहीं किया. 3 साल राहुल गांधी और 7 साल मोदी जी की सरकार रही है. मुझे क्यों गिरफ्तार नहीं किया. पिछले कई साल से सारी ऐजेंसी क्या कर रही थी.. मुझे गिरफ़्तार क्यो नहीं किया. मुझे लगता है मैं सबसे स्वीट आतंकवादी हूं जो लोगों के लिये काम कर रहा है, दिल्ली में अस्पताल बना रहा है, लोगों को तीर्थ यात्रा करवा रहा है, ऐसे कोई आतंकवादी होता है क्या?


मोदी जी अब राहुल गांधी बन गए हैं- केजरीवाल


केजरीवाल ने आगे कहा, ''पहले राहुल गांधी ने आतंकवादी बोला, लेकिन लोगों ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि लोग उन्हें गंभीर नहीं मानते. इसके बाद मोदी ने, प्रियंका गांधी जी ने और सुखबीर सिंह बादल ने भी उसी भाषा का इस्तेमाल किया. सभी लोग एक ही भाषा बोल रहे हैं. मोदी जी अब राहुल गांधी बन गए हैं. राज्य में राहुल गांधी जी की पांच साल तक सरकार रही, लेकिन उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. वो जनता से इस बात पर वोट मांग रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है. उनकी सरकार निकम्मी और भ्रष्ट थी.''


आप के खिलाफ पंजाब में सारे राजनीतिक दल एक हो गए हैं


केजरीवाल ने कहा कि, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. पंजाब को घाटे में डाल दिया, बाक़ी सभी पार्टियों ने पंजाब के बच्चों को नशे में डुबो दिया. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का क़र्ज़ा चढ़ा दिया है. लेकिन इस बार इसे बदलने के समय है. लेकिन इस बार एक नयी पार्टी सामने हो ईमानदार पार्टी हो. बाक़ी सारी पार्टियाँ आम आदमी पार्टी को गोली देने में लगे हैं.  ऐसा लगता है रात को सब साथ मिलकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में बात करते हैं और सुबह मुझे और भगवंत को एक ही भाषा में गाली देते है.  सब एक तरह की बातें करते हैं. हमने ऐसा क्या कर दिया? हम तो ये कह रहे है कि दिल्ली में जो काम किये है वही पंजाब में कर के दिखायेंगे. बिजली फ़्री करेंगे पानी फ़्री करेंगे. बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे, अस्पतालों को ठीक करेंगे और मोहल्ला क्लीनिक बनायेंगे. इस बार सारे पंजाबी बीजेपी अकाली कांग्रेस सभी का सिस्टम हटाओ और भगवंत को सीएम बनाओ ताकि पंजाब में बदलाव हो सके.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, सीएम पद से हटाने की वजह भी बताई


AAP के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने Arvind Kejriwal पर बोला हमला, Punjab को बांटने के लगाए आरोप