Punjab Election 2022:  पंजाब में चुनाव को लेकर माहौल तो गर्म है ही इसी के साथ कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर भी काफी गहमागहमी बनी हुई है. गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के तौर पर दो नाम सामने आ रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम. हालांकि इस बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के ताजा बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि 42 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद उन्हें सीएम नहीं बनाया गया. वहीं आग में घी डालने का काम करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.


केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना


अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के सीएम चेहर को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि, “ कांग्रेस पार्टी पंजाब में लोगों को चन्नी जी और सिद्धू जी में से किसी एक को सीएम चेहरा चुनने के लिए कह रही है. कांग्रेस ने जाखड़ जी का नाम क्यों नहीं शामिल किया?






 


सुनील जाखड़ ने कहा राहुल गांधी ने डिप्टी सीएम बनने का दिया था ऑफर


वहीं सुनील जाखड़ का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. सुनील जाखड़ ने दावा किया कि , ''सुनील को 42 वोट, सुखजिंदर रंधावा को 16, महारानी परनीत कौर को 12 वोट, नवजोत सिंह सिद्धू को छह वोट और चरणजीत सिंह चन्नी को दो वोट मिले थे.''


गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था. हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ और चरणजीत सिंह चन्नी को चेहरा बनाकर लड़ा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ के सीएम नहीं बनने की असल वजह आई सामने, गैर सिख चेहरे पर दांव नहीं लगाना चाहती थी कांग्रेस


Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस का चेहरा बन सकते हैं चरणजीत चन्नी, 6 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे एलान