Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब का दौरा करेंगे और वहां शिक्षकों के धरने में शामिल होंगे. और सरकार से उनकी मांगों को पूरी करने की अपील करेंगे. ये जानकारी आप की तरफ से वीरवार को एक वक्तव्य जारी कर दी गई है.


केजरीवाल ने दिया था शिक्षकों को आश्वासन


दरअसल मोहाली में पिछले कुछ महीनों से कई शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर केजरीवाल ने शिक्षकों को ये आश्वासन दिया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर उनके आठ वादों को पूरा करेंगे.


केजरीवाल ने की चरणजीत चन्नी से अपील


वहीं पार्टी के दिए गए बयान के मुताबिक केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों को मानने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. औऱ अब उनकी मांगों को मान लेना चाहिए. ताकि वो अपना प्रदर्शन खत्म कर सके.


सरकार को दी ये चेतावनी


इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस नीत सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के मुद्दे का तुरंत समाधान नहीं किया तो वो इन बेरोजगार शिक्षकों के धरने में शामिल होने को मजबूर हों जाएंगे. और इसके लिए वो शनिवार को पंजाब में पहुंचने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: बस्तर से बॉलीवुड कैसे पहुंचीं पायल, जानें जगदलपुर की इस बेटी की कहानी


Rampath Yatra: बेहद कम कीमत में हो सकेगी आयोध्या से चित्रकूट की यात्रा, जानिए IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज