Punjab Election 2022: पंजाब में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूरी तरह से एक्टिव हैं. अरविंद केजरीवाल शनिवार को एक दिन के पंजाब दौरे पर पहुंचेंगे. अरविंद केजरीवाल इस खास दौरे के दौरान शिक्षकों के धरने में शामिल होंगे. अरविंद केजरीवाल धरना दे रहे टीचर्स को लेकर कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं. 


आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.  दरअसल, मोहाली में पिछले कुछ महीनों से कई शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


इस सप्ताह की शुरुआत में चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए शिक्षकों के आठ वादे पूरे करने का आश्वासन दिया है. पार्टी के बयान के मुताबिक, ''केजरीवाल ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों को मानने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे समय से विरोध कर रहे हैं.''


केजरीवाल ने पहले दी थी चेतावनी


केजरीवाल ने कांग्रेस नीत सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उसने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के मुद्दे का तुरंत समाधान नहीं किया तो वह इन बेरोजगार शिक्षकों के धरने में शामिल होने को मजबूर होंगे.


बता दें कि अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव को लेकर कई बड़े चुनावी वादे कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने किसानों, व्यापारियों और महिलाओं के लिए अपने पिछले तीन दौरे पर बड़े वादे किए थे. इस बार अरविंद केजरीवाल टीचर्स की स्थाई नियुक्ति को लेकर भी कोई बड़ा चुनावी वादा कर सकते हैं.


1 Year of Farmers Protest: किसान आंदोलन को आज एक साल हुआ पूरा, जानिए- कृषि कानूनों के बनने से लेकर वापस होने तक की पूरी कहानी