Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम फेस घोषित किया है. इसी के साथ पंजाब में चुनावी सरगर्मी के बीच आज पंजाब में सीएम पद के चेहरे को लेकर काउंटडाउन खत्म हो गया. पंजाब में चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे.


सीएम फेस घोषित किये जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कही ये बात


सीएम पद के चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है. पंजाब की जनता ने कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याएं समझने वाला चेहरा चाहिए. सीएम पद की घोषणा के वक्त लुधियाना की वर्चुअल रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ भी मौजूद थे. सीएम पद के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए न सोऊंगा न सोने दूंगा. मैं सिर्फ माध्यम होउंगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए करना चाहेंगे वो कर सकते हैं, जो सुनील जाखड़ करना चाहेंगे वे कर सकेंगे. हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे.



सीएम पद के चेहरे के एलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है. सिद्धू ने चन्नी से कहा, चन्नी साहब ताली ठोको. ये सुनकर चन्नी ने उठकर सिद्धू को गले लगा लिया. नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू एक दूसरे से गले मिले. सिद्धू ने शेर पढ़ते हुए कहा कुछ राहुल गांधी जैसे होते हैं जो एक दलित, गरीब को मुख्यमंत्री बनाया करते हैं. बीजेपी मुझसे प्रचार करवाती थी, लेकिन राहुल गांधी ने चार साल में ही मुझे कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. मुझे कुछ नहीं चाहिए, कांग्रेस और पंजाब का कल्याण चाहिए.


इसे भी पढ़ें :


Punjab Election 2022: आप के विधायक का दावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राजनीति से लिया संन्यास


Punjab Election: पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे के एलान से पहले सिद्धू ने राहुल गांधी के लिए किया यह ट्वीट