Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहर को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल हैं. सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं खबरें आ रही है कि कांग्रेस, एक टेली-सर्वे के बाद  पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार तौर पर घोषित करने वाली है. इस बीच पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर में यह कहते हुए एक विवाद खड़ा कर दिया कि अगर सीएम चेहरा ईमानदार नहीं चुना, तो आगे से कोई अपना सबकुछ छोड़कर सियासत में नहीं आएगा.


60 विधायक होंगे तो सीएम चुने जाएंगे- सिद्धू


अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू से सवाल पूछा गया था कि, सीएम का चेहरा कांग्रेस ऐलान करेगी तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. इस पर सिद्धू ने जवाब दिया कि पार्टी नेृतृत्व काफी परिपक्व है, पहले 60 विधायक चुनने की बात कीजिए तब फिर सीएम की बात कीजिए. सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब को बड़ी बात तय करनी है. 60 विधायक होंगे तो सीएम चुने जाएंगे. कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है.






उपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं- सिद्धू


इससे पहले सिद्धू ने पार्टी आलाकमान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, जो टॉप पर लोग हैं वे एक "कमजोर" सीएम चाहते हैं ” जो उनके कहे अनुसार चले. सिद्धू ने कहा था कि, "सीएम के हाथ में होता है राज्य को नया बनाना. पंजाब को अगर नया बनाना है तो ये सीएम के हाथ में है. उपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो जो उनके इशारे पर नाचे." उन्होंने समर्थकों से सवाल करते हुए पूछा, "क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं?" 


पंजाब में 20 फरवरी को होना है मतदान


गौरतलब है कि कल राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस का सीएम का चेहरा कौन होगा ये ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले सिद्धू की बयानबाजी जारी है. इसी के साथ ये भी बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होना है. 20 फरवरी को मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे. वहीं 10 मार्च को काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Assembly Elections: ताबड़तोड़ प्रचार का सुपर सैटरडे, सहारनपुर जाएंगी मायावती तो उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, डोर डू डोर कैंपेन करेंगे योगी


Jammu Kashmir Encounter: Srinagar के जकुरा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो पिस्टल बरामद