पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए आम जनता के फीडबैक के आधार पर चयन करने का ऐलान किया था. पार्टी ने एक नंबर जारी कर फीडबैक लिया, जिसमें करीब 22 लाख लोगों ने अपनी राय दी है. इसमें पहली पसंद बनकर भगवंत मान का नाम उभरा है. आज उनके नाम का ऐलान हो गया है.
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भगवंत मान के नाम का ऐलान किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि 93.3% लोगों ने भगवंत मान को वोट दिया. ये ऐसा चेहरा है जिस पर हर पंजाबी को गर्व होगा.
कौन हैं भगवंत मान
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
- लोकसभा सांसद और पंजाब में आप के संयोजक हैं
- लोकसभा में एक मात्र आम आदमी पार्टी के सांसद है
- 2014 लोकसभा चुनाव के पहले आप में शामिल हुए थे. पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है.
- अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं.
- जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है.
- युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है. हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं.
कैसे हुई सीएम प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया
- 13 जनवरी को आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संयोजक) अरविंद केजरीवाल की अपील
- राज्य की जनता सीएम पद के लिए योग्य प्रत्याशी का नाम बताए
- इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया
- जिसमें वॉइस मैसेज और SMS के जरिए अपनी पसंद बतानी थी
- व्हाट्सऐप और कॉल के जरिए राय बताने की सुविधा दी गई थी
- पार्टी के पोल में करीब 22 लाख वोट मिले हैं
- केजरीवाल ने तब कहा था कि पार्टी भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित करना चाहती थी, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया
पर्सनल लाइफ के बारे में
- पंजाब के रहने वाले भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था. उन्होंने संगरूर से ही एस.यू.एस सरकारी कॉलेज से बीकॉम (फर्स्ट यीयर) किया है.
- इसके बाद उन्होंने इंद्रप्रीत कौर से शादी कर ली. लेकिन दोनों कि शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2015 में दोनों अलग हो गए. बता दें कि दोनों के दो बच्चे भी हैं.
कॉमेडियन भी रह चुके हैं भगवंत मान
- भगवंत मान एक फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.
- बता दें कि भगवंत को शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए वो फिल्मों में आ गए और उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की.उन्होंने करीब 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.
इसके बाद भगवंत ने राजनीति की ओर रुख किया और मार्च 2014 में पंजाब की पीपल्स पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वो साल 2014 से लोकसभा के सदस्य हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया. अब पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम का उम्मीदवार बनाया है.
पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इस बीच चुनाव आयोग ने सोमावर को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोटिंग कराने के अनुरोध को मान लिया.
यह भी पढ़ें