Punjab Election 2022: पंजाब में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हालांकि सबसे खास बात है कि कई ऐसे बड़े नाम हैं जो अभी पीछे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान है. बाद में बदलाव हो सकता है. भगवंत मान, अमरिंदर सिंह और सुखपाल खैरा जैसे बड़े नाम पीछे हैं. पंजाब की लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल भी पीछे हैं. सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस के बागी और मंत्री राणा गुरजीत के बेटे 6200 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा चौथे नंबर पर हैं.
प्रकाश सिंह पीछे चल रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब की कमान संभाल चुके हैं. भारत के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हैं एवं शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रमुख हैं. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से पीछे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी ने हाफ सेंचुरी को पार कर लिया है. कांग्रेस भी टक्कर दे रही है और दूसरे नंबर है. इसके शिरोमणि अकाली दल तीसरे नंबर पर है.
क्या कहती है आम आदमी पार्टी?
रुझानों में आगे चलने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजीव झा ने कहा कि दिन इसलिए भी बड़ा है कि लांबी से प्रकाश सिंह बादल पीछे चल रहे हैं. हमारे साधारण से लोग हरा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू हार रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि आज जो दिन है वो चर्चा करने वाला है. पंजाब अब भगवंत मान चलाएंगे और आम आदमी पार्टी के लोग चलाएंगे. इधर, बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम आधी सीट पर लड़े इसलिए ऐसा हो रहा है. अगर सभी सीटों पर लड़ते तो कुछ और होता.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा- "हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है."
यह भी पढ़ें-
Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी