Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे  चुनावी माहौल का रंग भी जमता जा रहा है. हालांकि कोरोना संकट की वजह से इस बार चुनाव आयोग द्वारा रैली पर रोक लगाई गई है ऐसे में जनता तक पहुंचने के लिए तमाम पार्टियां और नेता सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. गौरतलब है कि वोटर्स तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया काफी सटीक और सुगम जरिया भी साबित हो रहा है. बहरहाल ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि सोशल मीडिया पर इन नेताओं के कितने फॉलोअर्स हैं. तो चलिए यहां जान लेते हैं कि पंजाब में किस नेता और पार्टी का सोशल मीडिया पर ज्यादा दबदबा है.


आम आदमी पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नंबर 1


पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर भी सबसे आगे साबित हो रही है. डिजिटल मंच पर आप पार्टी नंबर 1 की पोजिशन पर है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हीं. गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के ट्विटर, फेसबुर और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की कुल संख्या 15.98 लाख है. वहीं सोशल मीडिया के इन तीनों मंचों पर कांग्रेस के कुल फॉलोअर्स की संख्या 7.69 लाख है जबकि बीजेपी के 4.36 लाख फॉलोअर्स हैं.


पंजाब में ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पार्टियों के फॉलोअर्स की संख्या



  • आप – ट्विटर- 1. 50 लाख, इंस्टाग्राम – 1.48 लाख, फेसबुक- 13 लाख

  • कांग्रेस- ट्विटर- 1.69 लाख, इंस्टाग्राम – 40.8 हजार, फेसबुक – 5.60 लाख

  • भाजपा – ट्विटर 67.2 हजार, इंस्टाग्राम – 8 हजार, फेसबुर 2.89 लाख


सोशल मीडिया पर कौन सा नेता कितना पॉपुलर है


जहां तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजाब के नेताओं की पॉपुलरिटी की बात है तो इस मामले में भी आप पार्टी के भगवंत मान ही बाजी मार रहे हैं. चलिए जान लेतें हैं कि किस नेता को ट्विटर और फेसबुक पर कितना पसंद किया जा रहा है.



  • चरणजीत सिंह चन्नी – ट्विटर -1.80 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक -2.73 लाख फॉलोअर्स

  • भगवंत सिंह मान- ट्विटर- 5.56 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक - 21 लाख फॉलोअर्स

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह  -ट्विटर- 11 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक -13 लाख फॉलोअर्स


बहरहाल कोरोना महामारी के इस काल में सोशल मीडिया यकीनन लोगों तक बात पहुंचाने का एक मजबूत जरिया बन चुका है. तमाम पार्टियां भी इस बात को जानती है और यही वजह है कि डिजिटल मंच पर ये पार्टियां लगातार अपनी बात रख रही हैं और जनता को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पंजाब की जनता किस पार्टी और नेता को सत्ता सौंपती है.


ये भी पढ़ें


Punjab Election: पवन बंसल के बेटे को टिकट दे सकती है कांग्रेस, इस सीट से ठोंक रहे हैं दावेदारी


Punjab Election 2022: पंजाब में किसानों की पार्टी संयुक्त संघर्ष पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा में समझौता, जानिए कौन कितने सीट पर लड़ेगा चुनाव