Punjab Election News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कांग्रेस नेता और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) को धुरी विधानसभा (Dhuri Vidhansabha Punjab) से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं चन्नी साहब की चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार करता हूं. 


आप के सीएम फेस मान ने कहा कि चमकौर साहिब रिजर्व सीट है, मैं वहां से इलेक्शन नहीं लड़ सकता लेकिन चन्नी धूरी विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि सीएम धुरी सीट से चुनाव लड़ें.


अभी क्या है धूरी विधानसभा के समीकरण?
गौरतलब है कि चन्नी, पंजाब की चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आप नेता मान, धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मान फिलहाल पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं. 18 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने मान को एक सर्वे के आधार पर चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट घोषित किया था.


धूरी विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस के दलवीर सिंह खंगुरा फिलहाल यहां से विधायक हैं. यह सीट साल 2012 से ही कांग्रेस के खाते में है. उस वक्त कांग्रेस के टिकट पर अरविंद खन्ना ने चुनाव जीता था.


20 फरवरी को पंजाब में मतदान
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी. पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीट है. एक ओर बीजेपी इस बार राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटी है.


कांग्रेस ने पंजाब में 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव के मैदान में उतारा है.


Punjab Election 2022: पंजाब में सीएम चन्नी के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला, ऐसा हुआ तो सिद्धू के सपने का क्या होगा?