Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख में अब चंद दिन ही बचे हैं. इस बीच तमाम पार्टियों के नेता जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने भी आज अपने चुनावी वादे में कहा कि अगर सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी जाएगी.
नशा मुक्त पंजाब के लिए ड्रग टास्क फोर्स बनाई जाएगी- मान
भगवंत मान ने ये भी कहा कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगी, जिसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा और पुलिस को खुली छूट दी जाएगी.
हमारा आंतरिक सुरक्षा रोडमैप तैयार है- भगवंत मान
आप पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने आगे कहा कि, “ चूंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम आपको इसकी आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देते हैं... हमारा आंतरिक सुरक्षा रोडमैप तैयार है...कांग्रेस भीतर लड़ रही है, वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपी है.
ये भी पढ़ें