Punjab Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में रैली करने के लिए पंजाब के दौरे पर पहुंच रहे हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नरेंद्र मोदी की इस रैली में नजर आएंगे. बीजेपी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. इसलिए पीएम मोदी की इस रैली को बीजेपी के चुनावी कैंपेन के आगाज के तौर पर भी देखा जा रहा है.
पीएम मोदी की रैली में उसके सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता भी नज़र आएंगे. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के मुखिया सुखदेव ढिंढसा को भी इस रैली में हिस्सा लेना था. लेकिन रैली से ठीक पहले ढिंढसा की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उन्होंने रैली में नहीं जाने का फैसला किया.
1996 के बाद से ही बीजेपी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आई है. लेकिन तीन कृषि कानून के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी को छोड़कर बीएसपी के साथ हाथ मिला लिया. लेकिन अब बीजेपी पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के रूप में दो नए सहयोगी तलाश चुकी है.
बड़े भाई की भूमिका में रहेगी बीजेपी
शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में बीजेपी 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है. लेकिन नए गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में नज़र आएगी. बीजेपी की ओर से संकेत मिले हैं कि वह इस बार 50 से ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है. पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के हिस्से में कितनी सीटें आएंगी इस पर जल्द ही स्थिति साफ होने के आसार हैं.
बीजेपी के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव आसान नहीं रहने वाले हैं. पंजाब में बड़ा तबका खेती किसानी से जुड़ा हुआ है. तीन कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद पंजाब के कई किसान संगठन पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध कर रहे हैं.