Punjab News: किसान आंदोलन से राजनीति बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.  भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन नहीं करेंगे. जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.


बीकेयू (एकता उगराहां) पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में एक है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाला था. बीकेयू उगराहां ने कहा, ''हम न तो चुनाव मैदान में उतरे किसान संगठन का समर्थन करेंगे और न ही चुनाव में हिस्सा लेंगे.''


उगराहां ने कहा कि वह संयुक्त किसान मोर्चा के किसान संगठनों की लंबित मांगों जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए समिति गठित करने. इसके साथ ही राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला करने वाले किसान संगठनों पर रुख तय करने के लिए 15 जनवरी को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे.


संयुक्त समाज मोर्चा लड़ेगा चुनाव


बता दें कि पंजाब में कई किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया और पिछले महीने उन्होंने एसएसएम नाम से राजनीति मोर्चा बनाया. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया.


संयुक्त समाज मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने एलान किया है कि वह मनसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा एक और किसान नेता रलदू सिंह ने मनसा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया.


Punjab Election 2022: पंजाब में बढ़ा बीजेपी का कुनबा, चार बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल