नई दिल्ली: पंजाब के मोगा में आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर अकाली दल और बीएसपी गठबंधन आज बड़ी रैली आयोजित कर रहा है. रैलो को अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल, पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बसपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा संबोधित करेंगे. रैली सुबह 9 बजे किल्ली चलां में होगी. पंजाब चुनाव के लिए बीएसपी और अकाली दल में गठबंधन हुआ है, 


शिअद के साथ सीटों के समझौते के अनुसार बसपा राज्य की 117 विधानसभा क्षेत्रों में 20 पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और बाकी पर शिअद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे. अगले साल के प्रारंभ में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.


शिअद - बसपा के सत्ता में आने पर दो मे से एक उपमुख्यमंत्री बसपा का होगा : सुखबीर
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने हाल ही में कहा था कि प्रदेश में शिअद-बसपा गठबंधन यदि सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती की अगुवाई वाली पार्टी से होगा. सुखबीर ने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा कर चुका हूं कि एक उपमुख्यमंत्री बसपा से होगा.’’ 


शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले कहा था कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले विधनसभा चुनाव के बाद यदि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा


PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर गंगा में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें