(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल का बड़ा दांव, बीएसपी उम्मीदवार को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम का चेहरा
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल ने चरणजीत सिंह चन्नी की लोकप्रियता को मात देने का प्लान बनाया है. बीएसपी को अकाली दल बड़ी भूमिका में पेश कर सकता है.
Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं रहने देना चाहती है. कांग्रेस पार्टी पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को राज्य का पहला दलित सीएम बनाकर अपने विरोधियों पर बढ़त हासिल कर चुकी है. कांग्रेस के इस दांव को मात देने के लिए अकाली दल (Akali Dal) ने भी रणनीति तैयार कर ली है. शिरोमणि अकाली दल अपने सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के किसी उम्मीदवार को डिप्टी सीएम के पद के लिए प्रमोट कर सकती है.
पंजाब में दलित वोटर्स की तादाद करीब 32 फीसदी है. कोई भी पार्टी दलित वोटर्स को लुभाने में पीछे नहीं रहना चाहती है. दलित वोटर्स को साधने के लिए अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अकाली दल के सीनियर नेता ने बीएसपी उम्मीदवार को डिप्टी सीएम के तौर पर पेश करने का दावा किया है. अकाली दल का मानना है कि इस दांव से कांग्रेस को टक्कर दी जा सकती है और बीएसपी के वोट को भी साध कर रखा जा सकता है.
बीएसपी के हिस्से आई हैं 20 सीटें
पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं. शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए समझौते के तहत अकाली दल 97 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा जबकि 20 सीटें बीएसपी के हिस्से आएंगी. अकाली दल की ओर से अभी तक 84 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो चुका है.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के वोट के वोट शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी और उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. 2012 और 2007 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने चार फीसदी से थोड़े ज्यादा वोट हासिल किए थे.
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने कहा- कांग्रेस को वोट दें, अगर ऐसा है तो...