Punjab Election 2022: बहुजन समाज पार्टी ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Punjab News: बहुजन समाज पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरी है. पार्टी ने अब तक 17 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव का एलान होने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करना जारी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. मायावती की अगुवाई वाली यह पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
बीएसपी की ओर से जारी बयान के अनुसार कुलदीप सिंह लुबाना जालंधर उत्तरी से, कमजीत चावला दीनानगर से और हरमोहन संधू चमकौर साहिब से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बहुजन समाज पार्टी ने अब तक पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीएसपी के साथ हाथ मिलाया है. शिरोमणि अकाली दल के साथ सीटों के समझौते के अनुसार बीएसपी राज्य की 117 विधानसभा क्षेत्रों में 20 पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. बाकी बचे 97 सीटें शिरोमणि अकाली दल के हिस्से आई हैं.
प्रकाश सिंह बादल की उम्मीदवारी तय नहीं
शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवारों के नाम का एलान करने में सबसे आगे नज़र आ रही है. अकाली दल ने अब तक अपने 91 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि प्रकाश सिंह बादल की उम्मीदवारी पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
शिरोमणि अकाली दल बीएसपी के साथ मिलकर दलित वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाकर अकाली दल की रणनीति को कड़ी चुनौती दी है.
Haryana News: 'हिंदुत्व और हिन्दुत्ववादी' को लेकर अनिल विज का राहुल गांधी पर निशाना, जानिए क्या कहा