Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कहा है कि वह पटियाला विधानसभा सीट (Patiala Election News) से चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा.
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पूर्व सीएम ने कहा- "वो(नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धू प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है. "
पूर्व सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) एक अलग दुनिया में है और उसका पंजाब से सफाया हो जाएगा. पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष ने कहा- "मैं पटियाला जीतने को लेकर आश्वस्त हूं. मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे... वो (कांग्रेस) एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा."
उन्होंने आरोप लगाया कि पतवंत सिंह पन्नू, राष्ट्रविरोधी है और उसने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. इसका पता नहीं कितना असर होगा लेकिन अगर यह बात फैल गई तो उनका सफाया हो जाएगा.
हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रहीं- अमरिंदर सिंह
नया दल बनाने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा- "हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा. चुनाव... चुनाव ही होते हैं. लोगों को फैसला करना है..."
आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है. 5-6 पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी.
बता दें बीते साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद और फिर कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई और भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: