Punjab Election : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राज्यों में चुनावी गतिविधियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. जिससे पंजाब की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है.
कैप्टन की पार्टी ने मिलाया है बीजेपी से हाथ
आपको बता दें कि इस बार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी के साथ मैदान में हैं. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी से हाथ मिलाया है. आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सीट का एलान करते हुए कहा कि वो पटियाला सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 300 साल पुराने अपने परिवार का घर नहीं छोड़ूंगा' अपनी सरकार की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जनता से वोट मांगेंगे.
कैप्टन ने साधा सिद्धू पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि, "वह आदमी जो दिन में दो बार भगवान को देखने का दावा करता है और पाकिस्तानी नेताओं के साथ गले लगाते हैं ऐसा व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और ऐसे व्यक्ति को पंजाब पर शासन करने के लायक नहीं हैं राहुल गांधी इनमें ऐसा क्या दिखता है यह मुझे पता नहीं है.
आप और अकाली पर लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि बादल और उनकी पार्टी अकाली दल पंजाब के लोगों के लिए ठीक नहीं है. कैप्टन ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था तो बेअदबी के मामलों को कोर्ट तक ले गया था. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि भगवंत मान केवल एक कॉमेडियन है और पंजाब के लोगों को कॉमेडियन की जरूरत नहीं है. पंजाब के लोग भगवंत मान के बहकावे में नहीं आएंगे
यह भी पढ़ें-