Punjab Election 2022: विवादित टिप्पणी पर बुरे फंसे सीएम चन्नी, अब बिहार के शख्स ने दर्ज कराया केस
Punjab Assembly Election: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुधियाना में केस दर्ज कराया गया है. मामला बिहार यूपी के लोगों पर सीएम की विवादित टिप्पणी से जुड़ा है.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लुधियाना में सीएम चन्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला यूपी बिहार के लोगों को अपशब्द कहने से जुड़ा है. दरअसल सीएम चन्नी ने चुनावी रैली में यूपी बिहार के लोगों को 'भइया' से संबोधित किया था. सीएम के बयान पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा.
वहीं बयान पर सियासी बयानबाजी अभी तक जारी है. विपक्ष चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ हमलावर है. पीएम मोदी ने यूपी-बिहार के भइया वाले बयान पर निशाना साधते हुए चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाते आई है. विवाद बढ़ता देख सीएम चन्नी ने सफाई देने की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
सीएम चन्नी के विवादास्पद बयान पर शिकायतकर्ता ने दर्ज कराया केस
अब बिहार निवासी लाल बाबू ने विवादित बयान पर चन्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के वकील गौरव अरोड़ा ने बताया मुख्यमंत्री डिवाइड एंड रूल के कॉन्सेपट पर काम कर रहे हैं. चन्नी साहब की सोच गलत है. पंजाब में रहनेवाले बिहार यूपी के लोग मेहनत से हैं. उन्होंने कहा कि पंजाबी भी यूपी बिहार में रहते हैं. आपको बता दें कि चुनाव से एक दिन पहले मानसा में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निर्धारित समय बाद पद यात्रा निकालकर ताकत का प्रदर्शन किया.
ओलंपिक आयोजन की राह में भारत ने बढ़ाया कदम, साल 2023 में करेगा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मेजबानी
UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ Night Curfew, जानें योगी सरकार का ताजा फैसला