Punjab Election 2022: वोटिंग से एक दिन पहले सीएम चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, मानसा में हुआ केस दर्ज
Punjab Assembly Election: विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रत्याशी शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ मानसा में केस दर्ज कराया गया है.
Punjab Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मानसा जिले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार का समय खत्म हो जाने के बाद लोगों से समर्थन मांगा. कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला पर भी धारा 188 का मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को आखिरी दिन मानसा विधानसभा क्षेत्र में चन्नी सिद्धू मूसेवाला के समर्थन में घर घर जाकर प्रचार कर रहे थे.
सीएम चन्नी और कांग्रेस प्रत्याशी ने तोड़ा कानून, मामला दर्ज
चुनाव आयोग के मुताबिक, उम्मीदवारों के लिए 18 फरवरी को चुनाव प्रचार का आखिरी समय शाम 6 बजे तक था. चन्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पद यात्रा निकालकर ताकत दिखाई. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने फेसबुक लाइव कर दिखाया था कि चन्नी और मूसेवाला 6.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया. मानसा के एसडीएम हरजिंदर सिंह जस्सल ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है. एफआईआर के मुताबिक चन्नी पर दूसरे के विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित समय 6 बजे के बाद प्रचार करने का आरोप है, जबकि मूसेवाला ने कथित तौर पर करीब 400-500 लोगों की घर घर प्रचार के लिए लिए भीड़ इकट्टा की. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे. सिद्धू मूसेवाला मानसा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.